मोदी से मूल मंत्र लेकर लौटे पार्षद
रंजू ऐरी डडवाल/ट्रिन्यू
चंडीगढ़,18 अक्तूबर। गुजरात के दौरे से लौटे चंडीगढ़ नगर निगम के पार्षद अभी तक वहां के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की वाक्पटुता के मोह जाल से बाहर नहीं निकल पाये हैं। हालांकि कांग्रेस के पार्षदों ने इस दौरे का बहिष्कार किया था क्योंकि उन्हें नहीं लगा कि मोदी के विकास के मॉडल में कुछ अध्ययन करने को है।
अहमदाबाद में सेमिनार में भाग लेने गए नगर निगम चंडीगढ़ के पार्षद व निगम अधिकारी सेमिनार में नरेन्द्र मोदी की स्पीच से इतना प्रभावित हुए कि उन्हें चंडीगढ़ आने का न्यौता दे आए। सेमिनार में भाग लेकर आज चंडीगढ़ लौटे पार्षदों ने बताया कि अर्बन डेवल्पमेंट पर आयोजित सेमिनार में देशभर की नगर निगमों से पार्षद व अधिकारी अहमदाबाद पहुंचे हुए थे।
भाजपा के पार्षद राजेश गुप्ता बिट्टू ने बताया कि सैमीनार में नगर निगम की कार्य प्रणाली को बेहतर बनाए जाने से संबंधित मोदी ने कई मूल मंत्र दिए ।
मोदी का मानना है कि कि नगर निगमों में इंजीनियरों की भारी कमी है। इंजीनियरों का काम क्लर्क कर रहे है। यदि निगमों में इंजीनियरों की भर्ती की जाए तो निगम की कार्य प्रणाली में सुधार लाया जा सकता है।
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी मोदी ने सॉलिड वेस्ट से बिजली बनाए जाने, बिजली से खाद बनाए जाने और खाद का इस्तेमाल कर सब्जियां उगाए जाने का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि ज्यादा सब्जियां उगाकर किसानों की मदद भी की जा सकती है।
मोदी ने कहा कि आजकल गांववासी शहर की ओर पलायन कर रहे हैं और यदि नगर निगम उन्हें गांव में ही बेहतर मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवा दे तो वे गांव में ही रहकर अपनी रोजी रोटी कमा सकेंगे।
गुप्ता ने बताया कि मोदी ने अपने भाषण में कहा कि गुजरात में सॉलिड वेस्ट व सॉलर सिस्टम को अपना कर यहां 24 घंटें बिजली व पानी की सुविधा लोगों को प्राप्त है।